scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमखेलमुंधे का शतक, नगालैंड के पांच विकेट पर 276 रन

मुंधे का शतक, नगालैंड के पांच विकेट पर 276 रन

Text Size:

कोलकाता, तीन मार्च (भाषा) बेहतरीन फॉर्म में चल रहे आलराउंडर श्रीकांत मुंधे के शतक से नगालैंड ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप में गुरुवार को यहां मिजोरम के खिलाफ पांच विकेट पर 276 रन बनाए।

अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ पिछले मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले मुंधे ने 226 गेंद में 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 123 रन बनाए।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे नगालैंड ने सलामी बल्लेबाज सेदेजहिले रूपेरो (03) का विकेट सस्ते में गंवा दिया जिसके बाद मुंधे ने युगांधर सिंह (49) के साथ 65 और होकाइतो झिमोमी (71) के साथ 131 रन की साझेदारी की।

नगालैंड प्लेट ग्रुप में 13 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है। उसने मणिपुर पर तीन अंक की बढ़त बना रखी है।

भाषा

सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments