scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअर्थजगतपीडीआईएल की बिक्री के लिए सरकार को कई रूचि पत्र मिले

पीडीआईएल की बिक्री के लिए सरकार को कई रूचि पत्र मिले

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार को प्रोजेक्ट्स एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड (पीडीआईएल) के निजीकरण के लिए कई रुचि पत्र (ईओआई) मिले हैं।

दीपम ने 14 दिसंबर को रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत आने वाले पीडीआईएल में सरकार की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए प्रारंभिक बोलियां आमंत्रित की थीं।

ईओआई जमा करने की अंतिम तारीख 31 जनवरी थी, जिसे बाद में 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया था।

पांडेय ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘प्रोजेक्ट्स एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड के निजीकरण के लिए कई रुचि पत्र मिले हैं। सौदा अगले चरण में पहंच गया है।’’

पीडीआईएल की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी 31 मार्च, 2021 तक 17.30 करोड़ रुपये, राजस्व 129.68 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 19.07 करोड़ रुपये था।

पीडीआईएल का गठन सात मार्च, 1978 को हुआ था। यह डिजाइन इंजीनियरिंग और संबद्ध परियोजना क्रियान्वयन सेवाओं के लिए इंजीनियरिंग और सलाहकार सेवा प्रदान करती है।

सरकार ने पीडीआईएल के लिए रिसर्जेंट इंडिया को लेनदेन सलाहकार नियुक्त किया है। साथ ही वह इस रणनीतिक विनिवेश प्रक्रिया का प्रबंधन भी करेगी।

पीडीआईएल की रणनीतिक बिक्री अब अगले वित्त वर्ष में पूरी होने की उम्मीद है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments