नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) भारत ने वर्ष 2021 के दौरान रिकॉर्ड 10 हजार मेगावाट सौर क्षमता स्थापित की है। इसमें सालाना आधार पर 212 प्रतिशत वृद्धि हुई है। मरकॉम इंडिया रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही।
ऊर्जा क्षेत्र की शोध और परामर्श कंपनी ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया कि देश में वर्ष 2020 के दौरान 3,200 मेगावॉट सौर क्षमता स्थापित की गई।
कंपनी ने भारत में सौर बाजार, 2021 पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि दिसंबर 2021 के अंत में भारत में सौर की संचयी क्षमता लगभग 49 हजार मेगावॉट थी।
रिपोर्ट में कहा गया, ‘भारत ने अपने सौर क्षमता में 2021 के दौरान रिकॉर्ड 10 हजार मेगावॉट सौर क्षमता स्थापित की है। सौर ऊर्जा ने 2021 के दौरान नई बिजली क्षमता में 62 प्रतिशत का योगदान दिया, जो अब तक का सबसे बड़ा हिस्सा है।’
बीते वर्ष के दौरान बड़ी सौर परियोजनाओं का सौर क्षमता की स्थापना में 83 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही। इसमें सालाना आधार पर 230 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
वही छत पर सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना में 2021 के दौरान सालाना आधार पर 138 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2021 तक देश में तीन राज्य राजस्थान, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश ने सौर ऊर्जा क्षमता में कुल मिलाकर 50 प्रतिशत का योगदान दिया। वर्ष 2021 में राजस्थान ने अकेले 4,500 मेगावॉट सौर क्षमता जोड़े।
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.