मास्को, दो मार्च (भाषा) रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन ने बुधवार को कहा कि देश में स्थित सभी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों को तीन वर्ष के लिए आयकर भुगतान समेत निरीक्षण से छूट दी जायेगी।
पश्चिमी देशों के रूस पर लगाया गए आर्थिक प्रतिबंधों के बीच प्रधानमंत्री मिशुस्तिन ने यह घोषणा की है।
अमेरिका के नेतृत्व में पश्चिमी देशों ने रूस पर पड़ोसी देश यूक्रेन में सैन्य हमले को लेकर कई आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं। पश्चिमी देश के नेताओं को उम्मीद है कि उनके इस कदम से रूस अपना निर्णय बदल सकता है।
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने रूस की मंत्रिमंडल बैठक में मिशुस्तिन के हवाले से कहा, ‘‘सभी आईटी कंपनियों को तीन साल के लिए आयकर का भुगतान करने और निरीक्षण निकायों की जांच से छूट दी जाएगी। इन कंपनियों को परिचालन जारी रखने और नई परियोजनाओं के लिए तीन प्रतिशत तक की दर से उधार दिया जायेगा।’’
उन्होंने कहा कि आईटी कंपनियों के कर्मचारियों को भी रियायती दरों पर कर्ज लेने का अवसर दिया जाएगा।
भाषा जतिन
रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.