scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशहरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष ने जेल में महिला कैदियों की स्थिति की समीक्षा की

हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष ने जेल में महिला कैदियों की स्थिति की समीक्षा की

Text Size:

गुरुग्राम, दो मार्च (भाषा) हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने बुधवार को भोंडसी जेल का दौरा किया और वहां महिला कैदियों की स्थिति की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान भाटिया को बताया गया कि इस समय जेल में 69 महिला कैदी हैं।

उन्होंने महिला कैदियों को दिए जाने वाले भोजन एवं अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। महिला कैदियों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने उन्हें जेल के अंदर और बाहर उनके पुनर्वास के लिए अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन भी दिया।

उन्हें बताया गया कि कैदियों को नियमों के अनुसार मुफ्त कानूनी मदद की पेशकश की जाती है।

भाटिया के दौरे के दौरान जेल परिसर में महिला कैदियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया।

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments