scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशअर्थजगतटीवीएस मोटर ने लातिन अमेरिकी बाजारों में रेडर मोटरसाइकिल पेश की

टीवीएस मोटर ने लातिन अमेरिकी बाजारों में रेडर मोटरसाइकिल पेश की

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी ने लातिन अमेरिकी बाजारों में 125 सीसी की बाइक- रेडर पेश की है।

‘एलसीडी डिजिटल स्पीडोमीटर’ और सीट के नीचे समान रखने की जगह जैसी सुविधाओं के साथ आने वाले मॉडल को कोलंबिया, ग्वाटेमाला, होंडुरास और निकारागुआ में पेश किया गया है।

टीवीएस मोटर कंपनी के अध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय) आर दिलीप ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘लातिन अमेरिका, कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। हमारे उत्पादों को इस क्षेत्र में हमेशा सराहा गया है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी, हमेशा स्थानीय ग्राहकों की जरूरतों को समझने और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में उत्पाद पेश करने पर ध्यान केंद्रित करती है।

टीवीएस रेडर 124.8 सीसी इंजन के साथ आता है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments