scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशअर्थजगतरॉयल एनफील्ड की बिक्री फरवरी के दौरान 15 प्रतिशत घटी

रॉयल एनफील्ड की बिक्री फरवरी के दौरान 15 प्रतिशत घटी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड के दोपहिया वाहनों की बिक्री फरवरी में 15 प्रतिशत घटकर 59,160 इकाई रह गई। कंपनी आयशर मोटर्स का हिस्सा है।

रॉयल एनफील्ड ने मंगलवार को बताया कि उसने इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में कुल 69,659 दोपहिया वाहनों की बिक्री थी।

कंपनी की घरेलू बिक्री फरवरी 2022 के दौरान 20 प्रतिशत घटकर 52,135 इकाई रही। यह फरवरी 2021 में 65,114 इकाई थी।

इसके अलावा कंपनी का निर्यात पिछले महीने के दौरान बढ़कर 7,025 इकाई पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में 4,545 इकाई था।

रॉयल एनफील्ड ने कहा, ‘सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण आपूर्ति श्रृंखला में परेशानी फरवरी के दौरान भी बनी रहीं। कंपनी इस समस्या को हल करने के लिए अपने आपूर्ति व्यवस्था के साथ काम कर रही है।’

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments