नई दिल्लीः यूक्रेन के रूस पर हमले का आज 6ठां दिन है. रूस की सेनाएं कीव की तरफ बढ़ रही हैं और यूक्रेन अकेला ही रूसी सेनाओं से लड़ रहा है. पूरी दुनिया में कोई भी देश यूक्रेन से साथ सैन्य सहयोग नहीं कर रहा है. ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलिंस्की ने यूरोपियन यूनियन को संबोधित किया. उनका भाषण इतना मार्मिक और दिल को छू लेने वाला था कि वहां मौजूद सभी सदस्यों ने खड़े होकर तालियां बजाकर जेलिंस्की का सम्मान बढ़ाया. लगभग एक मिनट तक तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंजता रहा. भाषण खत्म होने के बाद जेलिंस्की आत्मविश्वास से लबरेज़ दिखे और ईयू के सदस्यों की ओर बंद मुट्ठी के साथ हाथ उठाकर एकता और ताकत से भरे होने का संकेत दिया.
‘हम अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे हैं’
यूरोपियन यूनियन के भाषण में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि हम अपने देश, अपनी ज़मीन और अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे हैं. हमारे सभी शहरों को इस वक्त तक ब्लॉक कर दिया गया है. लेकिन कोई भी हमें तोड़ नहीं सकता है, हम मजबूत हैं, हम यूक्रेनियन हैं.
उन्होंने कहा कि, ‘हर दिन हर किसी के लिए बराबर नहीं होता है. आज किसी के लिए अच्छा दिन होगा तो किसी के लिए अंतिम दिन. मैं अपने देश के नागरिकों के लिए यहां बोल रहा हूं जो कि बहुत ही बड़ी कीमत चुकाकर अपनी स्वतंत्रता की रक्षा कर रहे हैं.’
जेलिंस्की ने कहा कि मुझे विश्वास है हम लोग स्वतंत्रता के लिए जान दे रहे हैं. हमारी इच्छा है कि सब लोग बराबर रहें. उन्होंने कहा, ‘हम सभी पर विजय प्राप्त करेंगे और मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आप न सिर्फ उसके बारे में बातें कर रहे हैं बल्कि आप इसे देख सकते हैं.’
#WATCH | Ukraine President Volodymyr Zelenskyy received thunderous applause after concluding his remarks at EU meeting, said, “We are also fighting to be equal members of Europe. Without EU Ukraine is going to be lonesome. Do prove that you are with us & will not let us go.” pic.twitter.com/49WtnQT6MP
— ANI (@ANI) March 1, 2022
यह भी पढ़ेंः रूस ने न्यूक्लियर फोर्सेज को किया एलर्ट; यूक्रेन की रूसी सेना को धमकी, कहा- जान बचानी है तो भाग जाओ
‘मौत पर ज़िंदगी की जीत होगी’
जेलिंस्की ने यूरोपियन देशों से साथ देने की अपील करते हए कहा कि, ‘आपके बिना यूक्रेन अकेला है हमने अपनी शक्ति को सिद्ध किया है. हमने सिद्ध किया है कि हम वैसे ही हैं जैसे कि आप. इसलिए आप भी सिद्ध कीजिए कि आप हमारे साथ हैं. आप सिद्ध करें कि आप हमें ऐसे ही नहीं छोड़ देंगे. आप सिद्ध करें कि वास्तव में आप यूरोपियन्स हैं. मौत पर जिंदगी की विजय होगी. अंधकार पर प्रकाश की विजय होगी.’
हालांकि, बच्चों का जिक्र करते हुए जेलिंस्की भावुक भी हुए. उन्होंने कहा कि, ‘हम अपने बच्चों को जिंदा देखना चाहते हैं. जो कि पूरी तरह से ठीक है. कल 16 बच्चे मारे गए. उन्होंने आगे कहा कि पुतिन का कहना है कि वे मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमले कर रहे हैं लेकिन क्या वे बताएंगे कि बच्चे किस तरह के मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर में थे.’
थोड़ा रुकते हुए उन्होंने कहा कि, ‘हमारे लोगों में उत्साह है और वे अपने अधिकारों, अपनी स्वतंत्रता, अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहे हैं. अब हम अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहे हैं और यही हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है.’
यह भी पढ़ेंः यूक्रेन में फंसी गरिमा ने सरकार से लगाई मदद की गुहार, कहा- रशियन आर्मी लड़कियों को कर रही गायब
‘हर शहर में होगा फ्रीडम स्क्वायर’
जेलिंस्की ने कहा, ‘आज सुबह खारकीव में दो मिसाइल दागे गए. खारकीव एक ऐसा शहर है जो कि रूस की सीमा से लगा हुआ है वहां काफी संख्या में रूसी लोग भी रहते हैं और वहां के लोगों के साथ उनके पुराने संबंध है. वहां पर करीब 20 यूनिवर्सिटीज हैं. यह हमारे देश में एक ऐसा शहर है जहां पर सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटीज हैं. वहां पर ‘फ्रीडम स्क्वायर’ है जो कि न सिर्फ देश का बल्कि यूरोप में सबसे बड़ा स्क्वायर है. लोग वहां सेलिब्रेट करने के लिए इकट्ठा होते हैं. आज यहां पर मिसाइल दागे जाने की वजह से दर्जनों लोगों की मौत हो गई. हम अपनी जमीन और स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे हैं. आज से हमारे देश के हर शहर का स्क्वायर, ‘फ्रीडम स्क्वायर’ कहा जाएगा.’
उन्होंने यूरोपियन यूनियन के नेताओं से कहा कि, ‘हम चाहते हैं कि हमारे साथ समानता का व्यवहार हो इसके लिए हम अपने सबसे अच्छे लोगों को भी खोते जा रहे हैं. यूरोपियन यूनियन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रूस के खिलाफ इस लड़ाई में वे यूक्रेन का साथ दें.’
बता दें कि इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति ने स्पेशल प्रोसीजर के तहत यूरोपियन यूनियन में शामिल करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि अब तक 4500 से ज्यादा रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं. अपने सैन्य हथियारों को छोड़ दीजिए और चले जाइए. अपने कमांडर्स का भरोसा मत कीजिए. अपनी जान बचाइए और यहां से चले जाइए.
यह भी पढ़ेंः चीन के पास सबसे बड़ी सेना, तो रूस के पास है न्यूक्लियर हथियारों का जखीरा, ये हैं दुनिया की बड़ी सैन्य ताकतें