scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशचुनाव ड्यूटी से लौट रही पुलिसकर्मियों की बस पर हमला

चुनाव ड्यूटी से लौट रही पुलिसकर्मियों की बस पर हमला

Text Size:

प्रयागराज, 28 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गंगापार थरवई थाना क्षेत्र के बगंई गांव से गुजर रही परिवहन निगम की बस पर सोमवार को कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई। बस में सवार पुलिसकर्मी बलरामपुर में चुनाव की ड्यूटी पूरी कर संतकबीर नगर जा रहे थे। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

थरवई थाना के एसएचओ योगेश कुमार ने बताया कि बलरामपुर से चुनाव ड्यूटी पूरी कर रहे पुलिसकर्मियों की बस जब बगंई गांव से गुजर रही थी, वहां रास्ते पर जा रहे कुछ युवकों ने बस को रास्ता नहीं दिया। बस ड्राइवर के बार बार हार्न बजाने पर ये युवक हिंसक हो गए और लोहे की रॉड से बस का शीशा तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चार युवक फरार हैं।

भाषा राजेंद्र राजेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments