scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमखेलभारतीय पुरुष हॉकी टीम को स्पेन ने 5-3 से हराया, एफआईएच प्रो लीग में टीम की दूसरी हार

भारतीय पुरुष हॉकी टीम को स्पेन ने 5-3 से हराया, एफआईएच प्रो लीग में टीम की दूसरी हार

Text Size:

भुवनेश्वर, 27 फरवरी (भाषा) भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग के दो मैचों वाले मुकाबले के दूसरे मैच में रविवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में स्पेन से 3-5 से हार गई।

 दुनिया की चौथी रैंकिंग की टीम भारत ने शनिवार को पहले चरण के मैच के आखिरी मिनट में गोल कर स्पेन को 5-4 से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की थी लेकिन रविवार को दुनिया की नौवें नंबर की टीम स्पेन ने अपने पेनल्टी कार्नर के सटीक इस्तेमाल से मेजबान टीम को पूरी तरह से पछाड़ दिया।

तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत ने अभिषेक के गोल से मैच के छठे मिनट में बढ़त बना ली।  इससे बाद स्पेन ने पाउ कुनिल (14वें, 24वें) के दो पेनल्टी और जोन टैरेस (14वें) के मैदानी गोल से अपनी बढ़त 3-1 कर ली। पेपे कुनिल (54वें) और कप्तान मार्क मिरालेस (59वें) ने दो और पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल कर मेजबान टीम की जीत पक्की कर दी।

भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह (27वें) और सुखजीत सिंह (51वें) ने दो अन्य गोल किए।

एफआईएच प्रो लीग में यह भारत की दूसरी हार है। टीम को इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में फ्रांस ने 2-5 से हराया था।

लीग में अपनी दूसरी हार दर्ज करने के बावजूद, भारत तालिका में छह मैचों में 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। टीम ने चार दर्ज की है।

भारत का अगला मुकाबला यहां 12 और 13 मार्च को जर्मनी से होगा।

भारत ने मैच में शानदार शुरूआत की। अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रहे युवा खिलाड़ी अभिषेक ने मैच के छठे मिनट में स्पेन के गोलकीपर को छकाते हुए शानदार गोल किया।

एक गोल से पिछड़ने के बाद स्पेन ने 14वें मिनट में दो बार गोल कर पहले क्वार्टर में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।

पाउ कुनिल ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल कर टीम का खाता खोला जबकि जोन टैरेस ने मैदानी गोल कर स्पेन की बढ़त को दोगुना कर दिया।

दूसरे क्वार्टर में ललित उपाध्याय के सर्किल में किये गये प्रयास से भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला लेकिन स्पेन ने रेफरल का सहारा लिया और मैदानी अंपायर का फैसला पलट गया।

स्पेन ने इसके बाद लगातार दो पेनल्टी कार्नर हासिल किए जिसका भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छे से बचाव किया।

स्पेन के लगातार आक्रामक रुख को मैच के 24 वें मिनट में फायदा मिला, जब पाउ कुनिल ने पेनल्टी कार्नर पर अपना दूसरा गोल करते हुए मेहमान टीम की बढ़त को 3-1 कर दिया।

दो गोल से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने जवाबी हमला किया और टीम को इसका फायदा भी हुआ। मैच के 27वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कार्नर पर गोल कर स्पेन की बढ़त को कम करते हुए स्कोर को 2-3 कर दिया।

तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमें गोल करने में विफल रही।

पदार्पण कर रहे युवा सुखजीत ने जसकरण सिंह के पास पर मैच के 51वें मिनट में अपने पहला अंतरराष्ट्रीय गोल किया जिससे स्कोर 3-3 से बराबर हो गया।

भारतीय टीम की यह खुशी हालांकि ज्यादा देर तक नहीं रही स्पेन ने इसके तीन मिनट बाद पाउ कुनिल के भाई पेपे कुलिन के गोल से बढ़त हासिल कर ली। यह गोल भी पेनल्टी कार्नर पर आया।

एक गोल से पिछड़ने के बाद भारत ने मैच के आखिरी दो मिनट में अपने गोलकीपर को हटा लिया और स्पेन ने भारतीय रक्षापंक्ति में सेंध लगाते हुए दोनों हाथों से इस मौके को भुनाया। टीम को आखिरी दो मिनट में दो पेनल्टी कार्नर मिले जिसमें से कप्तान मिरालेस ने गोल कर टीम को 5-3 से जीत दिला दी।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments