नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के ‘आक्रामक बर्ताव’ की ‘कड़े शब्दों में निंदा’ करने वाले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर हुए मतदान में भारत के हिस्सा नहीं लेने के बाद शनिवार को कहा कि भारत को यूक्रेन के लोगों के साथ एकजुटता प्रकट करते हुए मतदान में भाग लेना चाहिए था.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘ऐसे समय आते हैं जब राष्ट्रों को खड़े होने और बिल्कुल अलग खड़े नहीं होने की जरूरत होती है. काश भारत ने सुरक्षा परिषद में यूक्रेन की उस जनता साथ एकजुट प्रकट करते हुए मतदान किया होता जो अप्रत्याशित और अनुचित आक्रमण का सामना कर रही है. ‘मित्र’ जब गलत हों तो उन्हें यह बताने की जरूरत है कि वो गलत हैं.’
There comes a time when nations needs to stand-up and not stand aside
I sincerely wish India had voted in solidarity with people of Ukraine at UNSC who are facing an unprecedented & unjustified aggression.
‘Friends’ need to be told when they are wronghttps://t.co/sOFpzhQiL9
— Manish Tewari (@ManishTewari) February 26, 2022
लोकसभा सदस्य तिवारी ने कहा, ‘दुनिया के ऊपर से आवरण हट गया है. भारत को पक्षों को चुनना होगा.’
A New Iron Curtain has descended over the world . India will have to pick sides. It no longer has the luxury of sitting on top of the Iron Curtain because India gradually gutted Non- Alignment going all the way back to 1991. My column tomorrow will explain it. @VinodSharmaView https://t.co/dTRMTWOTTn
— Manish Tewari (@ManishTewari) February 26, 2022
गौरतलब है कि भारत ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के ‘आक्रामक बर्ताव’ की ‘कड़े शब्दों में निंदा’ करने वाले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर हुए मतदान में हिस्सा नहीं लिया. सुरक्षा परिषद में यह प्रस्ताव अमेरिका की तरफ से पेश किया गया था.
भारत ने युद्ध को तत्काल समाप्त करने की मांग करते हुए कहा कि मतभेदों को दूर करने के लिए बातचीत ही एकमात्र रास्ता है.
भाषा हक हक शाहिद
शाहिद
यह खबर ‘भाषा‘ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड‘ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
यह भी पढ़ें: रूस यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर क्रूज मिसाइल से कर रहा हमले, कुछ आवासीय इमारतें भी निशाने पर आईं