scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमखेलसीओए ने डब्ल्यूटीटी कंटेडर से पहले खिलाड़ियों से कहा, बस पदक जीतने पर ध्यान लगाओ

सीओए ने डब्ल्यूटीटी कंटेडर से पहले खिलाड़ियों से कहा, बस पदक जीतने पर ध्यान लगाओ

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) के मामले देखने के लिये नियुक्त की गयी तीन सदस्यीय प्रशासकों की समिति (सीओए) की चेयरपर्सन गीता मित्तल ने खिलाड़ियों से पदक जीतने पर ध्यान लगाने की बात कही और देश के लिये उपलब्धि हासिल करने के प्रयास में उन्हें पूरा समर्थन देने का वादा किया।

ओमान में 27 फरवरी से शुरू होने वाली डब्ल्यूटीटी कंटेडर चैम्पियनशिप के लिये भारतीय टीम और खिलाड़ियों के चयन के बाद सीओए ने गुरूवार को वर्चुअल बैठक की।

मित्तल ने अन्य सदस्यों चेतन मित्तल और एसडी मुदगिल के साथ 30 मिनट की बैठक के दौरान खिलाड़ियों से बातचीत की जिसमें मुख्य राष्ट्रीय कोच मंजीत सिंह दुआ भी शामिल थे।

मित्तल ने खिलाड़ियों से आगामी राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों की योजना की जानकारी भी ली। विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां हर तरह से आपकी मदद के लिये हैं। हम आपके लिये किसी भी तरह से बाधा नहीं डालना चाहते और बस आप अपने काम पर ध्यान लगाइये जो देश के लिये अच्छा खेलते हुए पदक जीतना है। ’’

इस बैठक में शीर्ष खिलाड़ी जैसे एंथोनी अमलराज, जी साथियान, सानिल शेट्टी, हरमीत देसाई, मानव ठक्कर, मानुश शाह, मनिका बत्रा, सुतिर्था मुखर्जी, रीथ रिष्य, दीया चिताले, अकुला श्रीजा और अहयिका मुखर्जी के अलावा दो कोच अरूप बसाक और सुभाजित साहा भी थे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments