चेन्नई, 25 फरवरी (भाषा) तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (35 रन देकर छह विकेट) के चमकदार प्रदर्शन से कर्नाटक ने शुक्रवार को यहां रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन जम्मू कश्मीर को पहली पारी में महज 93 रन पर समेटकर स्टंप तक कुल बढ़त 337 रन की कर ली।
हाल में भारत की वनडे टीम में खेलने वाले कृष्णा ने जम्मू कश्मीर के बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम महज 29.5 ओवर में सिमट गयी।
इससे पहले कर्नाटक ने सुबह आठ विकेट पर 268 रन से आगे खेलना शुरू किया। करूण नायर ने अपनी 152 रन की पारी को 175 रन तक पहुंचाया और कर्नाटक की पहली पारी 302 रन पर सिमट गयी।
जवाब में जम्मू कश्मीर ने कामरान इकबाल (35) और जतिन वाधवान (25) की बदौलत अच्छी शुरूआत की लेकिन कृष्णा के शानदार स्पैल ने कमाल कर दिया। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी टीम के पहले सात में से छह विकेट अपने नाम किये।
कर्नाटक ने दूसरी पारी में आर समर्थ (62) और देवदत्त पडीक्कल (49) की मदद से अच्छी शुरूआत की जिन्होंने शतकीय साझेदारी निभायी। पडीक्कल के आउट होने के बाद समर्थ दिन का खेल समाप्त होने से पहले आउट हुए और टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 128 रन बना लिये थे।
ग्रुप के एक अन्य मैच में रेलवे ने पुडुचेरी के पहली पारी के 342 रन के स्कोर के जवाब में विवेक सिंह (92 रन) और शिवम चौधरी (51 रन) के अर्धशतकों से तीन विकेट पर 205 रन बना लिये। विवेक ने 189 गेंद में 11 चौके और एक छक्का लगाया।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.