scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमखेलगणेश सतीश का दोहरा शतक, विदर्भ ने पांच विकेट पर 569 रन पर पारी घोषित की

गणेश सतीश का दोहरा शतक, विदर्भ ने पांच विकेट पर 569 रन पर पारी घोषित की

Text Size:

सुल्तानपुर (हरियाणा) गणेश सतीश (275 रन) के दोहरे शतक की मदद से विदर्भ ने शुक्रवार को यहां महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप जी मुकाबले के दूसरे दिन पांच विकेट पर 569 रन पर पहली पारी घोषित की।

महाराष्ट्र की टीम स्टंप तक एक विकेट गंवाकर 46 रन बना चुकी थी।

सतीश का यह सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर था और यह उनका दूसरा प्रथम श्रेणी दोहरा शतक है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2019-20 सत्र में आंध्र के खिलाफ 237 रन था।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे दायें हाथ के बल्लेबाज ने महाराष्ट्र के आक्रमण के खिलाफ इच्छानुसार पार्क के चारों ओर शॉट लगाये।

उन्होंने और विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षय वाडकर (नाबाद 145 रन, 17 चौके, 283 गेंद) ने चौथे विकेट के लिये 288 रन की साझेदारी निभायी। वाडकर ने इस दौरान सत्र का अपना दूसरा और सातवां प्रथम श्रेणी शतक लगाया।

सतीश ने 482 गेंद का सामना करते हुए 33 चौके और पांच छक्के लगाये। महाराष्ट्र के बायें हाथ के स्पिनर सत्यजीत बच्चाव (दो विकेट) ने उनका विकेट झटका।

अक्षय कर्णेवार (39) ने भी उपयोगी योगदान दिया। कप्तान फैज फजल ने जब पारी घोषित की तब वाडकर 145 रन बनाकर नाबाद थे।

जवाब में महाराष्ट्र ने सलामी बल्लेबाज यश नाहर (22) का विकेट जल्दी गंवा दिया। पदार्पण में दोहरा शतक जड़ने वाले पिछले मैच के नायक पवन शाह 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।

ग्रुप के एक अन्य मैच में उत्तर प्रदेश ने असम के खिलाफ पहली पारी में मामूली नौ रन की बढ़त हासिल की।

असम के पहली पारी में 265 रन के जवाब में उत्तर प्रदेश ने समर्थ सिंह (70 रन) और ध्रुव जुरेल (55 रन) के अर्धशतकों से 274 रन बनाये।

असम ने दूसरी पारी में एक विकेट गंवा दिया और स्टंप तक उसका स्कोर पांच रन था।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments