scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशबच्चों पर आधारित डीसीपीसीआर की पत्रिका के संपादकीय बोर्ड से जुड़े दो सदस्य

बच्चों पर आधारित डीसीपीसीआर की पत्रिका के संपादकीय बोर्ड से जुड़े दो सदस्य

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (सीपीआर) की अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी तथा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के कुलपति बच्चों की जिंदगी पर केंद्रित डीसीपीसीआर की पत्रिका के संपादकीय बोर्ड से जुड़ गये हैं। शुक्रवार को एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी।

इस बयान के अनुसार, दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) ने नवंबर, 2021 में पत्रिका ‘चिल्ड्रेन फर्स्ट’ का पहला अंक जारी किया था।

बयान के मुताबिक, इस पत्रिका के उद्घाटन अंक ने कई शोधकर्ताओं, अकादमिक विद्वानों, बाल अधिकार कार्यकर्ताओं एवं बाल अधिकारों के क्षेत्र में काम करने वाले अन्य लोगों को एक मंच पर साथ आने, अपने विचार एवं शोध साझा करने का मौका दिया ताकि लोगों को बच्चों की जिंदगी बेहतर ढंग से समझने में मदद मिले।

बयान में कहा गया है, ‘‘साल में दो बार छपने वाली इस पत्रिका के क्षितिज को विस्तार प्रदान करने एवं उसकी संपादकीय क्षमता को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सीपीआर की अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी यामिनी अय्यर तथा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के कुलपति एवं विधि प्रोफेसर श्रीकृष्ण देव राव ने इस पत्रिका के संपादकीय बोर्ड से जुड़ने के लिए सहमति दे दी है।’’

भाषा राजकुमार मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments