scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएयरटेल इंडस टावर्स में वोडाफोन की 4.7 फीसदी हिस्सेदारी का सशर्त अधिग्रहण करेगी

एयरटेल इंडस टावर्स में वोडाफोन की 4.7 फीसदी हिस्सेदारी का सशर्त अधिग्रहण करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) दूरसंचार परिचालक भारती एयरटेल ने शुक्रवार को कहा कि उसने इंडस टावर्स में वोडाफोन की 4.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए इस शर्त के साथ एक समझौता किया है कि इस राशि का इस्तेमाल वोडाफोन आइडिया में निवेश करने और मोबाइल टावर कंपनी का बकाया चुकाने में किया जाएगा।

कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) इंडस टावर्स के बकाया का भुगतान करने में असमर्थ रही है, और वीआईएल तथा प्रवर्तक वोडाफोन, दोनों ने 15 जुलाई तक बकाया चुकाने के लिए एक भुगतान योजना का प्रस्ताव रखा है।

इस बीच वीआईएल ने इंडस टावर्स को हर महीने एक निश्चित न्यूनतम राशि चुकाने का वादा किया है।

एयरटेल ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने… इंडस टावर्स में 4.7% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए वोडाफोन के साथ एक समझौता किया है। इसमें यह शर्त शामिल है कि भुगतान की गई राशि का इस्तेमाल वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) में नई इक्विटी के रूप में किया जाएगा और साथ ही इंडस टावर्स को बकाया चुकाया जाएगा।’’

सुनील मित्तल की अगुआई वाली फर्म ने कहा कि खरीद एक आकर्षक कीमत पर होगी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments