जम्मू, 25 फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में इस सप्ताह की शुरुआत में हुई भारी बर्फबारी में लापता हुए छह लोगों को पुलिस ने बचा लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि किश्तवाड़ के वारवान इलाके के सभी निवासी एजाज अहमद (30), अकबर (25), गुलाम नबी (20), गुलजार अहमद (18), मंजूर अहमद (20) और इरशाद अहमद (18) को बचा लिया गया है। वे तीन दिन और तीन रात बर्फ में फंसे रहे थे।
अनंतनाग के रहने वाले एक व्यक्ति वली मोहम्मद ने किश्तवाड़ में पुलिस को सूचित किया था कि उसके छह रिश्तेदार, जो अनंतनाग से वारवान की ओर जा रहे थे, मंगलवार को मार्गन टॉप के रास्ते में फंस गए।
इसके बाद, किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शफकत हुसैन भट ने पुलिस को उन्हें सुरक्षित निकाले जाने के लिए बचाव अभियान शुरू करने का निर्देश दिया।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस शुक्रवार को मोबाइल फोन पर छह लोगों से संपर्क स्थापित करने में सफल हुई। उन्होंने बताया कि एसएसपी ने उनसे बात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
किश्तवाड़ में पुलिस ने जनता से सर्दियों के दौरान ऐसी सड़कों से बचने का अनुरोध किया है।
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.