scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र में कोविड-19 के 1182 नए मामले, 19 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1182 नए मामले, 19 मरीजों की मौत

Text Size:

मुंबई, 24 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1182 नए मामले आए और 19 मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण के नए मामलों में ओमीक्रोन के 58 मामले भी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 78,62,650 और मृतक संख्या 1,43,675 हो गई है। राज्य में बुधवार को 1151 मामले आए थे और 23 लोगों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया, ‘‘राज्य में ओमीक्रोन संक्रमण के 58 मामले आए हैं। ये सभी मामले बी जे मेडिकल कॉलेज (पुणे) से आए हैं।’’

आठ प्रशासनिक क्षेत्रों में से पुणे में 398 मामले आए। इसके बाद नासिक (222), मुंबई (216), नागपुर (116), अकोला (103), कोल्हापुर (59), औरंगाबाद (41) और लातूर (27) के मामले हैं। मौत के नए मामलों में पुणे में आठ, नासिक में चार, मुंबई में तीन, कोल्हापुर में दो मरीजों की मौत हुई। औरंगाबाद और अकोला में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई।

राज्य में अब तक ओमीक्रोन के कुल 4567 मामले आ चुके हैं। इनमें से 4456 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कुल 10,250 उपचाराधीन मरीज हैं। फिलहाल 801 लोग संस्थानिक पृथक-वास में हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटे में 90,633 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 7,75,74,774 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments