scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशसाइबर अपराध की रोकथाम के लिये दिल्ली में अप्रैल-मई 2021 में 590 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गई

साइबर अपराध की रोकथाम के लिये दिल्ली में अप्रैल-मई 2021 में 590 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गई

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल-मई 2021 की अवधि में पुलिस ने 590 से अधिक प्राथमिकियां दर्ज की और 291 लोगों को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इस अवधि के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में दवा और ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग में अचानक तेजी आई थी।

दिल्ली पुलिस की वार्षिक प्रेस मुलाकात को संबोधित करते हुए पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि धोखेबाजों और घोटालेबाजों ने पिछले साल अप्रैल और मई के बीच कोविड की दूसरी लहर के दौरान परिस्थिति का फायदा उठाने की कोशिश की।

आंकड़ों के अनुसार 2021 में अप्रैल-मई में 567 प्राथमिकी दर्ज की गयी। डेटा का हवाला देते हुए, अस्थाना ने कहा कि कोविड लहर के दौरान ऑपरेशन साइबर प्रहार के तहत 291 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 583 बैंक खातों को ब्लॉक कर दिया गया। वहीं, 1,158 मोबाइल नंबर भी ब्लॉक किये गये। इसके अलावा, 233 मोबाइल को ट्रू कॉलर के माध्यम से ‘कोविड स्कैम’ के रूप में टैग किया गया।

उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी कर हासिल किये गये 1.1 करोड़ रुपये बैंकों से निकालने पर रोक लगा दी गई।

भाषा रंजन सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments