scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबीएसई 500 के 97 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर

बीएसई 500 के 97 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को भारी गिरावट से बीएसई 500 सूचकांक में शामिल शेयरों में से 97 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गये। रूस के यूक्रेन के खिलाफ सैन्य हमले के बाद घबराहट में की गयी बिकवाली से शेयर नीचे आये।

कुल मिलाकर, बाजार में गिरावट से करीब 279 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गये।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 2,702.15 अंक यानी 4.72 प्रतिशत का गोता लगाकर 54,529.91 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 815.30 अंक यानी 4.78 प्रतिशत टूटकर 16,247.95 अंक पर बंद हुआ।

बाजार में बिकवाली दबाव से व्यापक असर पड़ा और मिड कैप और स्मॉल कैप (मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों से संबंधित) क्रमश: 5.53 प्रतिशत और 5.77 प्रतिशत नीचे आये।

क्षेत्रवार सूचकांकों में सभी सूचकांक नुकसान में रहे। रियल्टी, दूरसंचार और वाहन सूचकांकों को सबसे ज्यादा क्रमश: 7.27 प्रतिशत, 6.48 प्रतिशत और 6.05 प्रतिशत का नुकसान हुआ।

कुल 231 शेयरों में तेजी रही जबकि 3,161 शेयर नुकसान में रहे।

बीएसई 500 में शामिल 97 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गये। इनमें बीपीसीएल, डा. रेड्डीज, एक्साइड इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लाइफ, अपोलो टायर्स और एमआरएफ शामिल हैं।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments