रांची, 23 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने झारखंड में 2019 में हुए भाकपा (माओवादी) के हमले में पांच पुलिसकर्मियों की मौत के मामले में विस्फोटकों की आपूर्ति करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि झारखंड में खूंटी के रहने वाले अब्राह्म तूती को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि इससे पहले इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि यह मामला सरायकेला-खेरस्वान जिले में जून, 2019 में भाकपा (माओवादी) द्वारा पुलिस दल पर किए गए हमले से जुड़ा है है जिसमें पांच पुलिसकर्मी मारे गए थे और उनके हथियार लूट लिए गए थे।
जांच के दौरान एनआईए ने पाया कि तूती भाकपा (माओवादी) के सदस्यों को विस्फोटक सामग्री की आपूर्ति के साथ ही अन्य उपकरण मुहैया कराता था।
भाषा अर्पणा नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.