scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेशछात्र कार्यकर्ता अनीश खान की मौत के मामले में दो कर्मचारी गिरफ्तार

छात्र कार्यकर्ता अनीश खान की मौत के मामले में दो कर्मचारी गिरफ्तार

Text Size:

कोलकाता/हावड़ा, 23 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में छात्र कार्यकर्ता अनीश खान की मौत के मामले में हावड़ा जिले के अमता पुलिस थाने के दो कर्मियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों कर्मियों को इसलिए गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वे मामले की जांच को प्रभावित कर सकते थे।

ममता बनर्जी ने कहा, ”हमें वास्तविक घटना का पता नहीं है, लेकिन हम जल्द ही सच्चाई का पता लगा लेंगे। कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार इस मामले को लेकर सख्त है।”

छात्र कार्यकर्ता अनीश खान की रहस्यमयी तरीके से हुई मौत को लेकर राज्य में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

राज्य के पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय ने एक अन्य संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अमता थाने के होमगार्ड काशीनाथ बेरा और नागरिक रक्षा स्वयंसेवी प्रीतम भट्टाचार्य को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है।

अनीश के परिवार के मुताबिक चार पुलिसकर्मियों और कुछ नागरिक स्वयंसेवकों ने 18 फरवरी की रात को अमता इलाके में स्थित उसके घर की तीसरी मंजिल से उसे कथित तौर पर धक्का दे दिया था।

पश्चिम बंगाल सरकार ने अनीश की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है, लेकिन उनका परिवार सीबीआई से जांच की मांग पर अड़ा हुआ है।

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments