scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतनोएडा की कैलिप्सो कोर्ट परियोजना के 304 आवंटियों को जून मेू मिल सकता है कब्जा

नोएडा की कैलिप्सो कोर्ट परियोजना के 304 आवंटियों को जून मेू मिल सकता है कब्जा

Text Size:

नोएडा, 22 फरवरी (भाषा) करीब पांच साल के विलंब के बाद जयप्रकाश एसोसिएट्स की कैलिप्सो कोर्ट परियोजना (विश टाउन, सेक्टर 128 नोएडा) के 304 आवंटियों को जून तक अपने घर का कब्जा मिलने की उम्मीद बंधी है। उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरो) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रेरा के अधिकारियों ने नोएडा के सेक्टर-128 स्थित इस परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और इसे संतोषजनक पाया। रेरा ने प्रवर्तक को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि परियोजना का शेष कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा हो।

उप्र रेरा की परियोजना सलाहकार और निगरानी समिति (पीएमसी) की एक बैठक आठ फरवरी को रेरा सदस्य बलविदर कुमार की अध्यक्षता में हुई थी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बैठक में परियोजना प्रबंधन सलाहकार, करी एंड ब्राउन के प्रतिनिधि डी के सिंह भी शामिल हुए। उप्र रेरा ने करी एंड ब्राउन को निर्माण सलाहकार नियुक्त किया है।

रेरा ने कहा, ‘‘निर्माण सलाहकार ने परियोजना की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी और बताया कि टावर सात और आठ के लिए कब्जा प्रमाणपत्र को आवेदन किया गया है। इन दो टावरों में 148 इकाइयां रहने के लिए तैयार हैं।’’

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments