पोर्ट ब्लेयर, 21 फरवरी (भाषा) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के चार नये मामले सामने आने के बाद, कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर सोमवार को 10,005 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
चार नये कोविड मरीजों में से दो ने यात्रा की है, जबकि दो मरीजों की पुष्टि संपर्क का पता लगाने के दौरान हुई। केंद्रशासित प्रदेश में इलाजरत मरीजों की संख्या 30 है, जबकि अब तक कुल 9,846 लोग कोविड संक्रमण से उबर चुके हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान 13 लोग संक्रमण से ठीक हुए। महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 129 पर स्थिर है, क्योंकि किसी नये कोविड मरीज की मौत की खबर नहीं है।
बुलेटिन के मुताबिक, केंद्रशासित प्रदेश में अब तक 6.95 लाख नमूनों की कोविड जांच की गई है, जबकि 3.02 लाख लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया गया है।
भाषा संतोष मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.