कोलकाता, 20 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ मंत्री पार्थ चटर्जी ने रविवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस की जिला समितियों को पार्टी के उन असंतुष्ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है, जिन्होंने 27 फरवरी को होने वाले 108 नगर पालिकाओं के चुनाव के लिये निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है।
टीएमसी के बागी नेताओं का एक वर्ग निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में चुनाव मैदान में उतरा है। उनके इस फैसले से नाराज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को उन्हें उम्मीदवारी वापस लेने या कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी थी।
टीएमसी महासचिव चटर्जी ने कहा, ”हर कोई उम्मीदवार नहीं बन सकता, उनमें से कुछ जिन्हें चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का टिकट नहीं दिया गया, वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।‘’
चटर्जी ने कहा कि असंतुष्ट उम्मीदवारों को अपना नामांकन वापस लेने और आधिकारिक उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिये कहा गया है। साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई है कि यदि वे अपने इस रवैये को जारी रखते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
भाषा
जोहेब रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.