scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिपंजाब में कांग्रेस के 14 उम्मीदवारों की संपत्ति 2017 के विधानसभा चुनावों की तुलना में घटी

पंजाब में कांग्रेस के 14 उम्मीदवारों की संपत्ति 2017 के विधानसभा चुनावों की तुलना में घटी

चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के ऐसे नेताओं में शामिल हैं. जिनकी संपत्ति पांच सालों में घटी है. चुनाव लड़ रहे एसएडी नेताओं की संपत्ति में औसतन सबसे ज्यादा उछाल देखा गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: कौन राजनेता कितना अमीर है, इसकी चर्चा आम तौर पर चुनावों के दौरान ही होती है. अमूमन देखा जाता है कि ज्यादातर प्रत्याशी समय के साथ अमीर होते जाते हैं. हालांकि, पंजाब में कई मौजूदा विधायकों की संपत्ति घटने की बात सामने आई है. जैसा आंकड़ों से पता चलता है, 23 विधायकों की संपत्ति में कमी आई है जिसमें 14 कांग्रेस के हैं.

डेमोक्रेसी एडवोकेसी ग्रुप एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने प्रत्याशियों के हलफनामे के विश्लेषण के दौरान पाया कि 2017 में चुने गए मौजूदा 117 विधायकों में से लगभग 101 एक बार फिर 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए मैदान में उतरे हैं.

इनमें 23 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने नामांकन के दौरान दाखिल किए गए हलफनामे में अपनी संपत्ति 2017 की तुलना में कम बताई है.

दिप्रिंट को मिले एडीआर के आंकड़ों के विश्लेषण मुताबिक, पंजाब के रोजगार सृजन और प्रशिक्षण मंत्री राणा गुरजीत सिंह की संपत्ति में सबसे अधिक गिरावट देखी गई है.

2017 में कांग्रेस नेता की तरफ से घोषित की गई संपत्ति लगभग 170 करोड़ रुपये थी, जो 2022 में घटकर 126 करोड़ हो गई यानी पांच साल में 44 करोड़ रुपये की संपत्ति घटी.

राणा के बाद कांग्रेस के ही एक अन्य नेता सुखपाल सिंह खैरा का नंबर आता हैं, जिनकी कुल संपत्ति 16 करोड़ रुपये घट गई (67 करोड़ रुपये से घटकर 51 करोड़ रुपये रह गई)

खैरा के बाद शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया आते हैं, जिनकी कुल संपत्ति 13 करोड़ रुपये (25 करोड़ की जगह 12 करोड़ रुपये) तक घट गई है. मजीठिया के पास 2017 में उनके पास जितनी संपत्ति थी, अब उसकी लगभग आधी रह गई है.

ग्राफिक: प्रज्ञा घोष | दिप्रिंट

संपत्ति में गिरावट वाले 23 विधायकों में से 13 विधायकों की संपत्ति में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी आई है.

मौजूदा मुख्यमंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी और पार्टी के पंजाब प्रदेश प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू भी इसी समूह में आते हैं.

चन्नी की कुल संपत्ति 2017 में 14.5 करोड़ रुपये की तुलना में 2022 में घटकर 9.4 करोड़ (करीब 5 करोड़ रुपये की गिरावट) रह गई है, जबकि सिद्धू की संपत्ति 2017 में 46 करोड़ रुपये से घटकर 2022 में 44.65 करोड़ रुपये (1.35 करोड़ की गिरावट) हो गई है.


यह भी पढ़े: उबलता पंजाब: खुशहाली से बदहाली की ओर कैसे गई इस राज्य की अर्थव्यवस्था


लेकिन पंजाब के सभी नेता घाटे में नहीं रहे हैं

हालांकि, 23 विधायकों ने अपनी कुल संपत्ति घटने की जानकारी दी है, लेकिन 78 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी संपत्ति में इस दौरान इजाफा हुआ है.

अगर पार्टीवार प्रत्येक उम्मीदवार की औसत संपत्ति का आकलन करें तो पता चलता है कि शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के नेताओं की संपत्ति में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई है.

एसएडी के टिकट पर 14 विधायक फिर चुनाव मैदान में हैं. पिछले चुनावों की तुलना में औसतन उनकी संपत्ति का कुल मूल्य करीब आठ करोड़ रुपये बढ़ गया है (2017 में 16.4 करोड़ रुपये की तुलना में 2022 में बढ़कर 24.6 करोड़ रुपये).

दरअसल, पार्टी के मुखिया और एसएडी-बसपा (बहुजन समाज पार्टी) गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के बेटे सुखबीर सिंह बादल की संपत्ति में पिछले पांच सालों में दोगुने का उछाल देखा गया है.

2017 में जूनियर बादल की संपत्ति 102 करोड़ रुपये थी, जो 2022 में बढ़कर 203 करोड़ रुपये हो गई.

ग्राफिक: प्रज्ञा घोष | दिप्रिंट

सुखबीर के बाद संपत्ति में सबसे ज्यादा इजाफे वाले नेता भी एक बादल ही हैं लेकिन वह कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं. ये हैं सुखबीर बादल के चचेरे भाई मनप्रीत सिंह बादल, जिनकी संपत्ति 2017 में 40 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 2022 में 73 करोड़ रुपये हो गई है—यानी केवल पांच सालों में इसमें करीब 33 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

मनप्रीत बादल की संपत्ति में वृद्धि कांग्रेस विधायकों की कुल संपत्ति में औसत वृद्धि से काफी अधिक है, जो लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है (2017 में 13.2 करोड़ रुपये की तुलना में 2022 में 14.7 करोड़ रुपये).

पंजाब में आम आदमी पार्टी के सह-अध्यक्ष और सुनाम से विधायक अमन अरोड़ा एकमात्र ऐसे आप नेता हैं जिनकी संपत्ति में 10 करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि हुई है.

2017 में उनके पास 66 करोड़ रुपये की संपत्ति थी, जो 2022 में बढ़कर 95.13 करोड़ रुपये हो गई.

औसतन, एक आप विधायक की कुल संपत्ति 2017 में 7 करोड़ रुपये थी जो 2022 में बढ़कर 10 करोड़ रुपये हो गई है.

पंजाब में रविवार को मतदान हो रहा है.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़े: ‘कुछ नौकरियां, न अच्छा वेतन, तो यहां क्यों रुकें?’ पंजाब के युवाओं में IELTS के लिए जुनून और पलायन की क्या है वजह


share & View comments