पारादीप (ओडिशा), 19 फरवरी (भाषा) ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के ढिंकिया गांव में उस समय तनाव पैदा हो गया जब जेएसडब्ल्यू समूह द्वारा स्थापित किए जाने वाले इस्पात संयंत्र के लिए प्रस्तावित स्थल पर परियोजना के समर्थकों और विरोधियों के बीच पुलिस व उड़ीसा उच्च न्यायालय की टीम के सदस्यों की मौजूदगी में झड़प हो गई।
उड़ीसा उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त पांच सदस्यीय अधिवक्ता समिति शनिवार को ढिंकिया गांव में परियोजना के बारे में लोगों की राय जानने गई थी। इस दौरान हुई झड़प में कम से कम पांच लोग घायल हो गये।
प्रस्तावित संयंत्र के एक विरोधी प्रदीप सत्पथी को परियोजना समर्थकों ने पीटा और उसे बचाने की कोशिश कर रहे उसकी पत्नी और बच्चे भी घायल हो गए।
सत्पथी की पत्नी ने आरोप लगाया कि पुलिस पहले भी उनके खिलाफ झूठे मामले बनाकर उनके परिवार के सदस्यों को परेशान कर चुकी है क्योंकि उन्होंने प्रस्तावित इस्पात परियोजना का विरोध किया था। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पुलिस ने हमें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है।’’
इस बीच, जगतसिंहपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमाई चरण सेठी ने कहा कि पुलिस ने बीच-बचाव कर >>स्थिति को नियंत्रित किया।
भाषा देवेंद्र जोहेब अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.