नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) कांग्रेस ने शनिवार को मांग की कि ‘वन रैंक, वन पेंशन’ (ओआरओपी) योजना कोश्यारी समिति की रिपोर्ट की सिफारिशों के अनुरूप लागू की जाए। साथ ही उसने भाजपा नीत सरकार पर सैनिकों के बलिदान पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप भी लगाया।
कांग्रेस प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि संप्रग-2 सरकार ने ओआरओपी पर कोश्यारी समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया था, लेकिन दुर्भाग्य से भाजपा 2014 में सत्ता संभालने के बाद वादे से मुकर गई।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ”हम मांग करते हैं कि भाजपा सरकार कोश्यारी समिति की सिफारिशों के अनुसार ओआरओपी (वन रैंक वन पेंशन) को तत्काल लागू करे।”
उन्होंने कहा कि सरकार ने 17 और 26 फरवरी 2014 को संसद में कहा था कि वह कोश्यारी समिति की सिफारिशों के अनुरूप ओआरओपी को लागू करेगी, लेकिन उसने अपना वादा पूरा नहीं किया।
गोहिल ने कहा कि सरकार को देश को यह बताना चाहिए कि हमारे सैनिकों और सैनिकों की पत्नियों को हुए नुकसान के लिए कौन जिम्मेदार है।
भाषा जोहेब अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.