मडगांव, 18 फरवरी (भाषा) नॉर्थईस्ट यूनाईटेड ने छह मिनट के अंदर दो गोल करके इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को यहां बेंगलुरू एफसी को 2-1 से हराया।
बेंगलुरू एफसी ने क्लीटन सिल्वा के 66वें मिनट में किये गये गोल से शुरुआती बढ़त बनायी लेकिन डेशोर्न ब्राउन (74वें) और लालडेनमाविया राल्टे (80वें मिनट) के गोल से नॉर्थईस्ट यूनाईटेड आखिर में जीत हासिल करने में सफल रहा।
नॉर्थईस्ट यूनाईटेड लंबे इंतजार के बाद मिली अपनी तीसरी जीत से 11 टीमों की अंक तालिका में 10वें स्थान पर पहुंच गया है। उसके 18 मैचों तीन जीत और चार ड्रा से 13 अंक हैं।
दूसरी तरफ अपनी छठी हार के कारण बेंगलुरू की सेमीफाइनल की राह थोड़ी मुश्किल हो गयी है। वह 16 मैचों में 23 अंक के साथ छठे स्थान पर है।
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.