scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतदिल्ली की सड़कों पर अगले दी महीने में हजारों इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा दौड़ेंगे : गहलोत

दिल्ली की सड़कों पर अगले दी महीने में हजारों इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा दौड़ेंगे : गहलोत

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की सड़कों पर अगले दो महीनों में सैकड़ों बिजली से चलने वाली बसें और हजारों इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा दौड़ेंगे।

गहलोत ने शुक्रवार को दस महिलाओं समेत पहले 20 चालकों को आशय पत्र (एलओआई) सौंपा। इसमें ई-ऑटो रिक्शा चलाने के लिए परमिट दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में डीजल और पेट्रोल से इलेक्ट्रिक वाहनों पर एक बड़ा बदलाव हो रहा है। अगले दो महीनों में शहर में सैकड़ों इलेक्ट्रिक बसें और हजारों ऑटो रिक्शा दौड़ेंगे।’

परिवहन मंत्री के अनुसार ‘लाइलैक’ (हल्का बैगनी) रंग का ई-ऑटो रिक्शा महिलाओं द्वारा चलाया जाएगा जबकि पुरुष चालक नीला रंग का इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा चलाएंगे।

दिल्ली सरकार दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के लिए 300 ई-बसें खरीद रही है। इसमें से दो बसें पहले ही आ चुकी हैं।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments