scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएनएचपीसी ने हरित ऊर्जा के विकास को लेकर नई कंपनी बनायी

एनएचपीसी ने हरित ऊर्जा के विकास को लेकर नई कंपनी बनायी

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनएचपीसी ने स्वच्छ ऊर्जा कारोबार के लिए नई कंपनी एनएचपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड बनायी है।

एनएचपीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि नई कंपनी का पंजीकरण 16 फरवरी, 2022 को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और हरियाणा के कंपनी पंजीयक के पास कराया गया। इस कंपनी के गठन का उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा, छोटी पनबिजली और हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं का विकास करना है।

जल विद्युत कंपनी ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब सरकार का नवीकरणीय ऊर्जा पर जोर है और 2030 तक 5,00,000 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता का लक्ष्य है।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने बृहस्पतिवार को देश में हरित हाइड्रोजन और अमोनिया के उत्पादन को बढ़ावा देने के मकसद से विभिन्न रियायतों की घोषणा की। इसमें कार्बन-मुक्त ईंधन के उत्पादन में उपयोग होने वाली नवीकरणीय ऊर्जा को लेकर अंतरराज्यीय पारेषण शुल्क से छूट शामिल है।

भाषा

रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments