scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसीमेंट ग्राइंडिंग श्रमता बढ़ाने पर 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी अंबुजा सीमेंट्स

सीमेंट ग्राइंडिंग श्रमता बढ़ाने पर 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी अंबुजा सीमेंट्स

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) अंबुजा सीमेंट्स ने अपनी सीमेंट ग्राइंडिंग क्षमता के विस्तार पर 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है।

अंबुजा सीमेंट्स स्विट्जरलैंड की होल्सिम ग्रुप की इकाई है।

होल्सिम इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और अंबुजा सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ नीरज अखौरी ने कहा, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल ने 3,500 करोड़ रुपये के निवेश को सैद्धान्तिक मंजूरी दे दी है। यह निवेश हम अपनी मौजूदा संकरैल और फरक्का की ग्राइंडिंग इकाइयों तथा बिहार के बाढ़ की नई इकाई में ग्राइंडिंग क्षमता के विस्तार पर करेंगे।’’

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments