scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतचीन ने 54 ऐप पर पाबंदी के भारत के कदम की आलोचना की

चीन ने 54 ऐप पर पाबंदी के भारत के कदम की आलोचना की

Text Size:

बीजिंग, 17 फरवरी (भाषा) चीन ने बृहस्पतिवार को सुरक्षा और निजता की चिंता को लेकर 54 और चीनी ऐप पर पाबंदी लगाने के भारत के निर्णय की आलोचना की। उसने कहा कि इस कदम से चीनी कंपनियों के वैध हितों को नुकसान पहुंचा है।

उल्लेखनीय है कि भारत ने सोमवार को 54 और चीनी ऐप पर पाबंदी लगा दी। प्रतिबंध के दायरे में आए ऐप में टेंसेंट एक्सराइवर, नाइस वीडियो बायडू, वीवा वीडियो एडिटर और गेमिंग ऐप गेरेना फ्री फायर इल्युमिनेट शामिल हैं।

भारत में सूत्रों के मुताबिक, प्रतिबंधित किए गए 54 चीनी ऐप ने कथित तौर पर उपयोगकर्ताओं से अहम मंजूरियां हासिल कर उनसे संवेदनशील जानकारी प्राप्त की। ये ऐप उपयोगकर्ताओं से जुटाई गई जानकारी का दुरुपयोग कर रहे थे और उसे विरोधी देश में स्थित सर्वरों को भेज रहे थे।

इस कदम पर अपनी प्रतिक्रिया में चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने भारत से अपने कारोबारी माहौल में सुधार करने और चीनी कंपनियों सहित सभी विदेशी निवेशकों के साथ निष्पक्ष, पारदर्शी तथा गैर-भेदभावपूर्ण व्यवहार करने का आग्रह किया।

वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता गाओ फेंग ने कहा कि संबंधित भारतीय अधिकारियों ने भारत में चीनी कंपनियों और उनके उत्पादों को दबाने के लिए कई उपाय किए हैं। इससे उनके वैध अधिकारों और हितों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा है।

मीडिया ने प्रवक्ता के हवाले से कहा, ‘‘चीन ने इस बारे में गंभीर चिंता जतायी है।’’

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments