scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशजीडीए ने गाजियाबाद में अस्पताल और विश्वविद्यालय की इमारतों को सील किया

जीडीए ने गाजियाबाद में अस्पताल और विश्वविद्यालय की इमारतों को सील किया

Text Size:

गाजियाबाद, 17 फरवरी (भाषा) गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने भाजपा पार्षद की शिकायत के बाद यहां निर्माणाधीन इमारतों को सील कर दिया है।

पार्षद राजेंद्र त्यागी ने जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि एक अस्पताल और एक विश्वविद्यालय के प्रबंधन ने जीडीए अधिकारियों से साठगांठ कर नक्शा स्वीकृत कराए बिना अवैध रूप से तीन भवनों का निर्माण किया।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भ्रष्ट अधिकारियों को दंडित करने का आग्रह किया।

अधिकारियों ने कहा कि जब मामला जीडीए अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया, तो वे हरकत में आए और बुधवार को इमारतों को सील कर दिया।

जीडीए के उपाध्यक्ष कृष्ण करुणेश ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अवैध निर्माण को सील रखा जाएगा और प्रबंधन को विध्वंस नोटिस दिया जाएगा।

भाषा

जोहेब नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments