scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशशाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी कुछ मुख्य समाचार…

प्रादे20 उप्र कुआं लीड मौतशादी की रस्म के दौरान कुएं में गिरने से 13 लड़कियों और महिलाओं की मौत कुशीनगर (उत्तर प्रदेश), कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में शादी की रस्म के दौरान कुएं में गिरने से 13 लड़कियों एवं महिलाओं की मौत हो गई। चुनाव11 चुनाव पंजाब लीड मोदीकांग्रेस ने एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे क्षेत्र के लोगों से लड़ाया : प्रधानमंत्री मोदी अबोहर (पंजाब), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘यूपी, बिहार और दिल्ली वाले भैया’ टिप्पणी को लेकर बृहस्पतिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर प्रहार करते हुए कहा कि इस तरह की ‘विभाजनकारी सोच’ वाले लोगों को राज्य में शासन करने का कोई हक नहीं है। चुनाव8 चुनाव पंजाब लीड मनमोहनअपनी गलतियां स्वीकार करने के बजाय नेहरू पर दोषारोपण कर रही है भाजपा सरकार : मनमोहन सिंह चंडीगढ़, पूर्व प्रधानमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पिछले सात साल से अधिक समय से सत्ता में है, लेकिन लोगों की समस्याओं के लिए वह अब भी देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को दोषी ठहरा रही है। दि8 दिल्ली विश्वविद्यालय खुलाडीयू से संबद्ध कॉलेज खुले, दो वर्ष के बाद छात्र कॉलेज लौटे नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण करीब दो वर्ष तक बंद रहने के बाद कॉलेज बृहस्पतिवार को खुल गए। अर्थ11 दूरसंचार ग्राहक ट्राईदिसंबर में भारत के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 1.28 करोड़ घटी : ट्राई नयी दिल्ली, दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में दिसंबर 2021 के दौरान मासिक आधार पर 1.28 करोड़ की गिरावट हुई। दि30 न्यायालय हरियाणा लीड आरक्षणउच्चतम न्यायालय ने हरियाणा में निजी क्षेत्र में आरक्षण पर उच्च न्यायालय के आदेश को खारिज किया नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने हरियाणा के निवासियों को निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण मुहैया कराने के प्रावधान वाले कानून पर अंतरिम रोक लगाने के हरियाणा एवं पंजाब उच्च न्यायालय के आदेश को बृहस्पतिवार को खारिज कर दिया। दि9 वायरस लीड मामलेभारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 30,757 नए मरीज, कुल मामले हुए 4,27,54,315 नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 30,757 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,27,54,315 हो गई। इसके साथ ही बीमारी से ठीक (संक्रमण मुक्त) होने की दर एक बार फिर 98 प्रतिशत से ज्यादा हो गई। वि14 अमेरिका यूक्रेन दूसरी लीड भारतयूक्रेन पर रूसी हमले की सूरत में भारत अमेरिका का साथ देगा: अमेरिका ने उम्मीद जताई वाशिंगटन, अमेरिका ने बुधवार को उम्मीद जताई कि नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध भारत, यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की सूरत में अमेरिका का साथ देगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने कहा है कि रूस ने हाल के दिनों में यूक्रेन की सीमा पर सात हजार अतिरिक्त सैनिक तैनात किए हैं। वि15 ब्राजील मिट्टी धंसीब्राजील में मिट्टी धंसने से कम से कम 94 लोगों की मौत, बड़ी संख्या में लोग लापता पेट्रोपोलिस (ब्राजील), ब्राजील की राजधानी रियो डि जिनेरियो के प्रशासन ने पेट्रोपोलिस शहर में बाढ़ और मिट्टी धंसने की घटनाओं में 94 लोगों की मौत की पुष्टि की है, वहीं अब भी बड़ी संख्या में लोग लापता हैं। अर्थ6 सीतारमण जी20सीतारमण ने वैश्विक पुनरुद्धार में मदद के लिए टीकों के जल्द, समान वितरण पर जोर दिया नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को वैश्विक पुनरुद्धार में मदद के लिए कोविडरोधी टीकों के जल्द और समान वितरण पर जोर दिया। खेल13 खेल टेनिस सानियासानिया-हरादेका की जोड़ी दुबई टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में दुबई, भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार लूसी हरादेका ने जापान की शुको ओयामा और सर्बिया की एलेक्सांद्रा क्रुनिच को सीधे सेट में हराकर गुरुवार को यहां दुबई टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। ‘द कन्वरसेशन’ के साथ विशेष अनुबंध के तहत जारी खबरें वि16 वायरस-जुआ-लतजुआ : जब लत लग जाती है तो मस्तिष्क में क्या होता है – और इसे काबू कैसे करें बारबरा जैकलीन सहकियन, क्रिस्टेल लैंगली, हेनरीटा बोडेन-जोन्स, कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय और सैम चेम्बरलेन, साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय कैंम्ब्रिज, (द कन्वरसेशन) महामारी के दौरान बहुत से लोगों ने ऑनलाइन जुए की ओर रुख किया। हम में से ज्यादातर लोग जुए को मनोरंजन के तौर पर खेलते हैं, जिसका कोई गंभीर नकारात्मक परिणाम नहीं होता, लेकिन महामारी के दौरान कुछ लोगों को जुए की लत लग गई। वि17 स्वास्थ्य-व्यायाम-विकलांगविकलांग युवाओं को कितना व्यायाम करना चाहिए? नई सिफारिशें सलाह देती हैं चार्ली फोस्टर, ब्रिस्टल विश्वविद्यालय और ब्रेट स्मिथ, डरहम विश्वविद्यालय ब्रिस्टल, (द कन्वरसेशन) सक्रिय होना शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए अच्छा है। यही कारण है कि साक्ष्य-आधारित सिफारिशें लंबे समय से लोगों को यह सलाह देने के लिए मौजूद हैं कि स्वस्थ तन और मन बनाए रखने के लिए उन्हें प्रत्येक सप्ताह कितना और किस प्रकार का व्यायाम करना चाहिए।भाषा अर्पणा पवनेशपवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments