बेंगलुरु, 17 फरवरी (भाषा) कर्नाटक सरकार ने केरल और गोवा से आने वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य रूप से कोविड-19 की निगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखाने की शर्त हटा ली है।
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘सभी परिवहन साधनों के माध्यम से केरल और गोवा से कर्नाटक में आने वाले यात्रियों को अब कोविड-19 की निगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखाने की आवश्यकता नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि यह छूट पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के यात्रियों को दी गई थी। हालांकि, इन राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए टीकाकरण का प्रमाणपत्र अनिवार्य है।
दिसंबर 2021 के अंतिम सप्ताह से शुरू हुई कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के बाद, सरकार ने प्रतिबंध लगाए थे और कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक के साथ-साथ निगेटिव आरटी-पीसीआर जांच को अनिवार्य कर दिया था।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने और महामारी की पिछली दो लहरों के मुकाबले इस बार कम लोगों की मौत होने को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।’’
भाषा रवि कांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.