scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशमहिला आयोग ने दिल्ली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से ‘छेड़छाड़’ के मामले में पुलिस से रिपोर्ट तलब की

महिला आयोग ने दिल्ली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से ‘छेड़छाड़’ के मामले में पुलिस से रिपोर्ट तलब की

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनवाड़ी कार्मियों के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले में रिपोर्ट मुहैया कराई जाए।

पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना को लिखे पत्र में राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने एक खबर का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहीं महिला कार्यकर्ताओं के साथ आप के कार्यकर्ताओं ने छेड़छाड़ की।

आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘महिला आयोग प्रदर्शनकारी आंगनवाड़ी कर्मियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और उनके साथ दुर्व्यवहार की निंदा करता है।’’

रेखा शर्मा ने पत्र में पुलिस आयुक्त से मामले को देखने का आग्रह करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा है। शर्मा ने इस मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट आयोग को सात दिन में भेजने में कहा गया है।

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments