scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशअमिताभ बच्चन ने बप्पी लाहिड़ी को दी श्रद्धांजलि

अमिताभ बच्चन ने बप्पी लाहिड़ी को दी श्रद्धांजलि

Text Size:

मुंबई, 17 फरवरी (भाषा) अमिताभ बच्चन ने गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि उनकी फिल्मों के लिए लाहिड़ी ने जो गाने दिए उन्हें दशकों बाद भी याद किया जाता है। लाहिड़ी का मंगलवार रात को निधन हो गया था। वह 69 वर्ष के थे।

उन्होंने बच्चन की “नमक हलाल” (1982) और “शराबी” (1984) जैसी कई फिल्मों में संगीत दिया था। बच्चन अभिनीत जिन फिल्मों के लिए लाहिड़ी ने संगीत दिया उनके “पग घुंघरू बांध”, “थोड़ी सी जो पी ली है”, “आज रपट जाए”, “रात बाकी, बात बाकी” जैसे सुपरहिट गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं। बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि लाहिड़ी के निधन से वह स्तब्ध रह गए।

अभिनेता ने लिखा, “असाधारण प्रतिभा के धनी संगीत निर्देशक बप्पी लाहिड़ी का निधन हो गया। उनके निधन से स्तब्ध हूं। मेरी फिल्मों में उनके गाने हमेशा जीवित रहेंगे। इस आधुनिक युग में भी उन्हें बजाया जाता है।

भाषा यश शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments