scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशमेघालय के मुख्यमंत्री उग्रवादी समूह एचएनएलसी के साथ शांति वार्ता के लिए आशान्वित

मेघालय के मुख्यमंत्री उग्रवादी समूह एचएनएलसी के साथ शांति वार्ता के लिए आशान्वित

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बुधवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ बैठक की और उग्रवादी समूह हयनीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (एचएनएलसी) के साथ शांति वार्ता की संभावनाओं पर उनके साथ चर्चा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

संविधान के दायरे में अपनी मांगों के समाधान के लिए बेशर्त वार्ता में शामिल होने की एचएनएलसी द्वारा इच्छा जाहिर करने के बाद यह बैठक हुई है।

संगमा ने भल्ला के साथ आधे घंटे की अपनी बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमे कुछ दिन पहले एचएनएलसी का एक पत्र मिला, जिसमें समूह ने सरकार के साथ शांति वार्ता करने की इच्छा जाहिर की थी। (एचएनएलसी का) प्रस्ताव बिना शर्त वाता है और वह (समूह) संविधान के दायरे में वार्ता करने को तैयार है। ’’

उन्होंने कहा कि यह एक बहुत अच्छा कदम है और वह आशान्वित हैं कि एचएनएलसी की मांगों के समाधान के लिए समूह के साथ शांति वार्ता हो सकेगी तथा पूर्वोत्तर में मेघालय और पूरे देश में शांति बहाल होगी।

एचएनएलसी मेघालय की खासी और जयंतिया पर्वतीय क्षेत्रों में संचालित होने वाला उग्रवादी समूह है।

भाषा

सुभाष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments