जयपुर, 16 फरवरी (भाषा) राजस्थान के अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार को अंतरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार करके करीब एक करोड रुपये मूल्य के 227 मोबाइल फोन, तीन देशी कट्टे एवं 12 कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि कार में सवार अंतरराज्यीय गिरोह के गिरफ्तार बदमाशों से अन्य वारदातों के संबंध में एवं पुराने अपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पूछताछ की जा रही है।
अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों में अनीस खान (32) एवं जब्बार खां (28) जयपुर निवासी हैं जबकि साहिद उर्फ काला मेव (22) हरियाणा का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने एक कंपनी के कंटेनर चालक से मिलीभगत करके चलते हुए कंटेनर में चढ़कर मोबाइल चोरी किए थे।
गौतम ने बताया कि मंगलवार कि तीनों व्यक्ति टैक्सी कार में सवार थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब टैक्सी को रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार के आगे पुलिस जीप लगाकर कार को रोका गया। उन्होंने बताया कि कार सवार तीनों बदमाशों के पास तीन देशी कट्टे 315 बोर एवं 12 कारतूस तथा कार की डिग्गी के अंदर से 5जी मॉडल के कुल 227 मोबाइल फोन मिले।
भाषा कुंज अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.