(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 15 फरवरी (भाषा) नेपाल की राजधानी काठमांडू में दो भारतीयों समेत आठ लोगों के पास यूरेनियम जैसा पदार्थ मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । यह पदार्थ अवैध रूप से भारत से लाया गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने शहर के बाहरी इलाके में एक पंचसितारा होटल के पार्किंग में एक कार से यह पदार्थ मिलने के बाद इन आठ लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने कहा कि दो भारतीयों की पहचान बिहार निवासियों– उपेंद्र कुमार मिश्रा एवं राजू ठाकुर के रूप में हुई जबकि बाकी छह नेपाली नागरिक हैं।
ये गिरफ्तारियां तब की गयीं जब ये लोग इस बेशकीमती सामान को 35 करोड़ रूपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचने की तैयारी कर रहे थे।
पुलिस ने कार से भूपेंद्र और नवराज को गिरफ्तार किया जबकि बाकी उनसे मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किये गये। इसी कार में यह बेशकीमती सामान मिला था।
नेपाल पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि यूरेनियम का अवैध रूप से कारोबार करने के आरोप में इन आठों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। प्रशासन ने उनके पास से नौ मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
मेट्रोपोलिटन पुलिस रेंज के पुलिस अधीक्षक दिनेश मैनाली ने कहा, ‘‘हमने कुछ पदार्थ बरामद किया जो यूरेनियम जैसा दिखता है। यह पता करने के लिए उसे प्रयोगशाला भेजा जाएगा कि वह यूरेनियम है या कुछ और।’’
पुलिस ने आठों को गिरफ्तार करने के बाद जांच शुरू की है।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.