scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमविदेश‘तालिबान, अल-कायदा और घोषित आतंकवादी संगठनों के बीच संपर्क चिंता का विषय’

‘तालिबान, अल-कायदा और घोषित आतंकवादी संगठनों के बीच संपर्क चिंता का विषय’

Text Size:

संयुक्त राष्ट्र, 14 फरवरी (भाषा) संयुक्त राष्ट्र की आतंकवाद निरोधी समिति के पदाधिकारी राजदूत टी. एस. तिरुमूर्ति ने सोमवार को कहा कि तालिबान, अल-कायदा और संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी संगठनों जैसे लश्कर-ए-तैय्यबा और जैश-ए-मोहम्मद के बीच संपर्क चिंता का विषय है।

तिरुमूर्ति ने कहा कि अफगानिस्तान अल-कायदा और क्षेत्र के अन्य आतंकवादी समूहों के लिए पनाहगाह बन सकता है और यह ‘गंभीर चिंता’ का विषय है।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी राजदूत तिरुमूर्ति आतंकवाद निरोधी समिति के प्रमुख के रूप में आतंकवाद निरोधी समिति कार्यकारी निदेशालय (सीटीईडी) पर दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के सदस्य देशों के कामकाज पर बात कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि 2021 के उत्तरार्द्ध में अफगानिस्तान में आमूल-चूल परिवर्तन हुआ और अगस्त में तालिबान ने काबुल पर नियंत्रण हासिल कर लिया, जिससे अफगानिस्तान की सरकार गिर गई और वहां मानवीय संकट पैदा हो गया।

तिरुमूर्ति ने कहा, ‘‘तालिबान, अल-कायदा और सुरक्षा परिषद द्वारा घोषित आतंकवादी संगठनों जैसे लश्कर-ए-तैय्यबा और जैश-ए-मोहम्मद के बीच संपर्क चिंता का विषय है। साथ ही, गंभीर चिंता का विषय यह है कि अफगानिस्तान अल-कायदा और क्षेत्र के अन्य आतंकवादी समूहों के लिए पनाहगाह बन सकता है।’’

भाषा अर्पणा शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments