scorecardresearch
Friday, 3 January, 2025
होमखेलएससी ईस्ट बंगाल को हराकर केरल ब्लास्टर्स सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल

एससी ईस्ट बंगाल को हराकर केरल ब्लास्टर्स सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल

Text Size:

वास्को, 14 फरवरी (भाषा) केरल ब्लास्टर्स सोमवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में एससी ईस्ट बंगाल को 1-0 से हराकर अंक तालिका में शीर्ष चार में पहुंच गया।

ब्लास्टर्स ने 49वें मिनट में एनेस सिपोविच के गोल की बदौलत जीत दर्ज की जिससे टीम छठे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

इस जीत से केरल ब्लास्टर्स के 15 मैच में 26 अंक हो गए हैं। शीर्ष पर चल रहे हैदराबाद एफसी के 16 मैच में 29 अंक हैं।

एटीके मोहन बागान की टीम 26 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है लेकिन उसने 14 मैच खेले हैं।

इस हार के साथ एससी ईस्ट बंगाल की जीत का इंतजार जारी है। टीम अपने पिछले पांच मुकाबलों में जीत दर्ज करने में नाकाम रही है। टीम 17 मैच में 10 अंक के साथ 11 टीम के बीच 10वें स्थान पर चल रही है।

केरल की टीम अपने अगले मुकाबले में शनिवार को एटीके मोहन बागान से भिड़ेगी जबकि एससी ईस्ट बंगाल को गत चैंपियन मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ अगले हफ्ते मंगलवार को खेलना है।

भाषा सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments