मनीला, 14 फरवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने फिलीपीन की पहली यात्रा पर दक्षिणपूर्वी एशियाई देश के अपने समकक्ष टियोडोरो एल लोक्सिन के साथ सोमवार को व्यापक चर्चा की।
फिलीपीन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘मंत्री लोक्सिन और मंत्री जयशंकर के फिलीपीन और भारत के बीच मौजूदा मजबूत संबंधों के साथ ही द्विपक्षीय रिश्तों के भविष्य की दिशा पर चर्चा करने की संभावना हें’’
उसने बताया कि दोनों अधिकारी स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ ही परस्पर हित के अन्य क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
इससे पहले लोक्सिन ने वार्ता के लिए जयशंकर के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत किया।
इस यात्रा से पहले विदेश मंत्रालय ने कहा था कि दोनों मंत्री नवंबर 2020 में द्विपक्षीय सहयोग पर संयुक्त आयोग की बैठक के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में घटनाक्रम की समीक्षा करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि परस्पर हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस यात्रा से हिंद-प्रशांत में हमारे अहम साझेदारों ऑस्ट्रेलिया तथा फिलीपीन के साथ द्विपक्षीय रिश्तों को और गति मिलने की उम्मीद है।’’
जयशंकर ऑस्ट्रेलिया से यहां पहुंचे हैं। ऑस्ट्रेलिया में वह क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए और उन्होंने क्वाड देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की।
भाषा गोला शाहिद
शाहिद
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.