गुरुग्राम, 13 फरवरी (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में एक इमारत का हिस्सा ढहने के मामले में शहर की पुलिस ने रविवार को रियल्टी कंपनी चिंटेल इंडिया के सभी प्रबंध निदेशकों और इसकी सहयोगी कंपनियों के अलावा अन्य के खिलाफ दूसरी प्राथमिकी दर्ज की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को गुरुग्राम के सेक्टर-109 में चिंटेल्स पाराडाइजो आवासीय परिसर की 18 मंजिले टावर की छठी मंजिल पर स्थित एक अपार्टमेंट का, पहले एक कमरा ढहा, जिसके बाद पहली मंजिल तक उस तरफ का हिस्सा ढहता चला गया। इस हादसे में रेखा भारद्वाज और सुनीता श्रीवास्तव नामक दो महिलाओं की मौत हो गयी।
अधिकारी ने बताया कि इस प्राथमिकी में जिन लोगों के नाम हैं, उनमें कंपनी के प्रबंध निदेशक अशोक सोलोमन के अलावा सहयोगी कंपनियों और समूहों का नेतृत्व करने वाले अजय साहनी, कुवंर खालिक अहमद, अरविंद कुमार गुप्ता और आशीष जायसवाल शामिल हैं।
इस मामले में दूसरी प्राथमिकी गुरुग्राम जिले के नगर योजना अधिकारी आर एस बाथ की शिकायत पर दर्ज की गई है।
भाषा शफीक धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.