भोपाल, 12 फरवरी (भाषा) केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को दो साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेनों की ऑनलाइन माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की।
इस अवसर पर नई दिल्ली से डिजिटल माध्यम से उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
दो ट्रेनों में रानी कमलापति स्टेशन (भोपाल) से रीवा, और रीवा से रानी कमलापति साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन शामिल है जबकि जबलपुर से नैनपुर के लिए दैनिक यात्री ट्रेन सेवा को पुनः: बहाल किया गया है।
वैष्णव ने कहा कि रेलवे का तेजी से विकास हो रहा है और यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि नई शुरु हुई ट्रेनों से राज्य के लोगों को सुविधा होगी।
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल की विज्ञप्ति में कहा गया है कि साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन संख्या 02195 और 02196 आगामी 19 फरवरी से नियमित तौर पर चलेंगी।
अधिकारी ने बताया कि जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन का संचालन पहले कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण रोक दिया गया था।
भाषा दिमो राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.