लोहरदगा ,12 फरवरी (भाषा)झारखंड में लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान शनिवार देर शाम पुनः एक देशी बम धमाका हुआ और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान विस्फोट होने से सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन का जवान तोमिन कुमार घायल हो गये और यह सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा, एसडीओ अरविंद कुमार लाल सदर अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल में जवान के इलाज के लिए सारी व्यवस्था चुस्त दुरूस्त की गई और कुछ देर बाद कुमार को हेलीकॉप्टर से रांची के मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि जवान की स्थिति सामान्य और स्थिर है। उन्होंने बताया कि घायल जवान कुमार छत्तीसगढ़ का रहने वाला है।
इस बीच सुरक्षा बल इस क्षेत्र में अपने तलाशी अभयान में जुटे हुए हैं।शुक्रवार को भी यहां देशी बम विस्फोट में दो जवान घायल हुए थे।
भाषा, सं, इन्दु राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.