जयपुर, 12 फरवरी (भाषा) राजस्थान पुलिस ने अजमेर में ख्वाजा साहब के सालाना उर्स के दौरान चोरी करने वाले दो गिरोह के 11 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से छह आईफोन सहित 133 मोबाइल एवं सोने की चेन बरामद की है।
अजमेर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि उर्स में आए हुए जायरीनों के कीमती सामान एवं मोबाइल आदि चुराने वाले वाले दो बड़े गिरोहों– डुमज्जु हावड़ा एवं उस्मानपुर दिल्ली गैंग के सात सदस्यों समेत 11 लोगों को दरगाह पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके पास से छह आईफोन समेत 133 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन और तीन तोले की सोने की चेन बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि दरगाह थाने में दर्ज इन पांच मुकदमों के अनुसंधान के दौरान 11 लोगों को गिरफ्तार कर 40 लाख के मोबाइल जब्त किए गए। उनके अनुसार मोबाइल चोरी के मामले में डुमज्जु गैंग के तीन सदस्य मोहम्मद फिरोज (42), शेख राजू (45) एवं मोहम्मद असगर (45) (सभी डुमज्जु, हावड़ा पश्चिम बंगाल के रहने वाले) तथा उस्मानपुर गैंग के चार सदस्य अकील अली उर्फ बिट्टू (26), शाहबाद उर्फ शब्बू (19) व मोहम्मद अमन (19) निवासी उस्मानपुर नई दिल्ली शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि अजमेर में उर्स शुक्रवार को संपन्न हुआ।
भाषा पृथ्वी
राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.