गुवाहाटी, 12 फरवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को कहा कि अपनी व्यावसायिक सूझबूझ से ‘बुलंद भारत’ को गौरवान्वित करने वाले उद्योगपति राहुल बजाज का निधन देश की क्षति है।
सरमा ने ट्वीट किया, ”एक प्रेरणा पुरुष और कारोबरी जगत के प्रसिद्ध व्यक्ति को उनकी दूरदृष्टि और जोश के लिए याद किया जाएगा।”
बजाज समूह के पूर्व अध्यक्ष राहुल बजाज (83) का शनिवार को उम्र संबंधी, हृदय और फेफड़ों से संबंधित बीमारियों के कारण पुणे में निधन हो गया।
उन्होंने कहा, “राहुल बजाज जी का निधन भारत के लिए एक बड़ी क्षति है। उनकी और बजाज समूह की व्यावसायिक सूझबूझ ने बुलंद भारत के गौरव को और बढ़ाया है।”
उन्होंने प्रत्यक्ष तौर पर बजाज स्कूटरों के विज्ञापनों में टैग लाइन ‘बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर…’ का जिक्र किया।
सरमा ने शोक संतप्त परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त की।
भाषा सुरेश पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.