scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशअर्थजगतनये ई-फाइलिंग पोर्टल पर 6.2 करोड़ आयकर रिटर्न, 21 लाख ऑडिट रिपोर्ट जमा

नये ई-फाइलिंग पोर्टल पर 6.2 करोड़ आयकर रिटर्न, 21 लाख ऑडिट रिपोर्ट जमा

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) आयकर विभाग के नये ई-फाइलिंग पोर्टल पर पिछले साल जून से 6.2 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न और करीब 21 लाख कर ऑडिट रिपोर्ट भरे जा चुके हैं।

कर विभाग ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘आयकर विभाग के नये ई-फाइलिंग पोर्टल पर 10 फरवरी, 2022 तक करीब 21 लाख बड़े कर ऑडिट रिपोर्ट (टीएआर) भरे गये हैं।’’ नया आयकर पोर्टल सात जून, 2021 को शुरू हुआ था।

आकलन वर्ष 2021-22 के लिये जमा कुल 6.2 करोड़ आयकर रिटर्न में से 48 प्रतिशत आईटीआर-1 (2.97 करोड़), नौ प्रतिशत आईटीआर-2 (56 लाख), 13 प्रतिशत आईटीआर-3 (83 लाख) और 27 लाख आईटीआर-4 (1.66 करोड़), आईटीआर-5 (11.3 लाख), आईटीआर-6 (5.2 लाख) और आईटीआर-7 (1.41 लाख करोड़) थे।

सरकार ने जनवरी में वित्त वर्ष 2021-22 के लिये कंपनियों के मामले में आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च तक के लिये बढ़ा दी थी। वहीं 2020-21 के लिये कर ऑडिट रिपोर्ट और ‘ट्रांसफर प्राइसिंग ऑडिट रिपोर्ट’ जमा करने की समयसीमा 15 फरवरी है।

भाषा

रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments